FATTY LIVER यानी य्कृत की ऐसी अवस्था जिसमे चर्बी का जमाव लीवर के ऊपर हो जाता है / चर्बी की परत लीवर मे जम जाने के कारण ऐसी स्तिथि को FATTY LIVER कहा जाता है /
यह असामान्य अवस्था है / इस लीवर की अवस्थामे लीवर का कार बढने से लीवर का expansion होता है जिससे लीवर के आस पास के अन्गो पर अनावश्यक दबाव पड़्ता है / जिससे हृदय के रोग और फेप्फद़्ओ के रोग मुख्य रूप से हो जाते है / इस्का कारण यह है कि लीवर का आकार बढने से डायाफ्राम ऊपर की ओर द्वाव बढाता है जिससे केज के अन्गो को जियना cofortable space अपनी गतिविधियो को सम्पन्न करने के लिये आव्श्यक होती है वह नही मिल पाती है .
इससे सान्स फूलना और फेप्फड़ु के रोग तथा हृदय के रोग बनने लगते है / धीरे धीरे जब यह श्रुआत हो जाती है तो शरीर मे चर्वी का सन्तुलन बिगड़ता है / यानी खून मे fat का बढना जिसे कोलेस्तॆरोल कहते है और पेट तथा मान्श्पेशियो मे चर्बी का अधिक जमना शुरु हो जाता है जिससे शरीर बेडौल होने लगता है /
खून मेर्बी बढने से कोलेस्टेराल बढने दे धमनियो की तकलीपे और मष्तिष्क की तकलीफे और गुर्दे की तकलीफे यैयर होने की सम्भावना बनी रहती है /
फैटी लीवर का पया ULTRASOUND अल्ट्रा साउन्ड द्वारा या सी टी स्कैन या एम आर आई जान्च के द्वारा किया जाता है /
अन्य डुसरे रक्त के परीक्षणो से भी जान्च करके लीवर की स्तित्जि का प्ता चल जाता है
आयुर्वद की निदान ग्यान की हाई तकनीक ई०टी०जी० आयुर्वेदास्कैन के द्वारा FATTY LIVER का पता चल जाता है / इसके साथ कुछ बाते और पता चल जाती है जैसे लीवर कितना और किस तरह का काम कर रहा है और शरीर के पित्त स्र्हान के अलावा अन्य VISCERA के अन्दर VISCERAL FAT LEVEL किस स्तर का है /
आयुर्वेद के लिये विकसित किये गये रक्त परीक्षण तथा आयुर्वेद के लिये विकसित किये गये मूत्र परीक्षण से यह पता चल जाता है कि लीवर के कार्य करने का स्तर किस तरह का है / PATHOPHYSIOLOGY या PATHOLOGY स्तर का निदान होने के बाद किस तरह की आयुर्वेद की द्वाओ का उपयोग किया जाय इसके निष्कर्ष के बाद FATTY LIVER बीमारी का इलाज सटीक और अचूक हो जाता है /
आयुर्वेद आयुष इला के दवारा FATTY LIVER की बीमारी दवा श्रू करने के एक हते मे काफी आराम मिल जाता है और चालिस दिन के इलाज मे पूरा आरोग्य प्राप्य हो जाता है / लेकिन यह बीमारी दुबारा न हो इसके लिये ६० दिन यानी दो माह तक द्वा लेना चाहिये ताकि तकलीफ दुबारा न हो /
आयुर्वेद और आयुष चिकित्सा मे FATTY LIVER के इलाज के लिये बहुत बड़ी सन्ख्या मे आउषधियो के योग दिये गय है जिनके उपयोग से फैटी लीवर को ठीक किया जा स्कता है /